क़यामत
हया तो गहना है औरत का
नज़रों से मगर क़यामत वो ढाती है
दुनिया की हसरत भरी निगाहों को
अपने दामन में चुपके से समाती है
इंतेज़ार
राह निहार रही हूँ मैं ना जाने कब से
ख़त्म नहीं होती ये घड़ियाँ इंतेज़ार की
माथे पर शिकन और बेचैनी दिल में लिए
स्वागत में खड़ी...
सिंगार
पहन कर ये गहने कर लिया है सिंगार
और नहीं होता अब पी का इंतेज़ार
ताक रहे हैं राहे मन हो चला अब बेचैन
क्यूँकि करने लगेंगे...
माँ
माँ की परिभाषा क्या कोई समझ पाया है
छोटे से लफ़्ज़ में कितनी गहराई छुपी है
घूम आएँ भले जहाँ सारा पर मंज़िल मिलती नहीं
क्यूँकि हर...
उम्मीद की लौ
झुकी हुई हैं नज़रें आज इंतेज़ार में तेरे
डर हैं कहीं धड़कनें थम ना जाएँ
उम्मीद की लौ मगर बुझने नहीं देंगे
इंतेज़ार की घड़ियाँ शायद पल...
कजरारे नयन
मन मोह लिए हैं कितने इन कजरारे नयनों ने
हर अदा पर इनकी दिल कितने बेताब हुए हैं
जगा कर प्यास कभी ना बुझने वाली
पर्दे में...
सोलह सिंगार
इतरा रहा है ये मन मेरा करके सोलह सिंगार
माथे पे चमक रहा है मेरे कुमकुम सुर्ख़ लाल
आईने में दिखी हक़ीक़त और अब नहीं है...
खोया हुआ वक़्त
ना जाने किसका मुझे इंतेज़ार है
और ज़िंदगी क्यूँ इस क़दर बेज़ार है
लौट कर आएगा खोया हुआ वक़्त है यक़ीं
फ़िज़ाओं में देखो छाया फिर खुमार...